पुलिस लाइन चंबा में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हस्तकला के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं आकर्षक उत्पाद

पुलिस लाइन चंबा में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हस्तकला के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं आकर्षक उत्पाद
play icon Listen to this article

उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं के कल्याणार्थ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।

इसी के तहत आजकल पुलिस लाइन चंबा (टिहरी गढ़वाल) स्थित पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए हस्तकला के माध्यम से दैनिक जीवन की सामान्य वस्तुओं को कलात्मक रूप से गढ़ा जा रहा है। महिलाओं द्वारा अखबार, गत्ता, पेटी, पॉलिथीन, नायलॉन आदि का प्रयोग कर पेंटिंग, झालर, झूमर, गुलदस्ते, लटकन, ऊनी मफलर सहित कैरी बैग आदि चीजों का आकर्षक निर्माण किया जा रहा है। पुलिस परिवार की ही सदस्या श्रीमती कृष्णा पत्नी श्री रुकम सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

🚀 यह भी पढ़ें :  खडीक का दरख़्त गिरने से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त