आपदाओं से निपटने हेतु गजा तहसील प्रशासन अलर्ट

आपदाओं से निपटने हेतु गजा तहसील प्रशासन अलर्ट
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आपदाओं से निपटने हेतु गजा तहसील प्रशासन अलर्ट

गजा, डी.पी.उनियाल: प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आपदा/ अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए गजा तहसील के अन्तर्गत सभी विभाग चौकसी बरते हुए हैं।

लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर के सहायक अभियंता मन मोहन सिंह व अवर अभियंता विनोद नौटियाल सड़क मार्गों को खुलवाने के लिए तत्पर हैं एक जेसीबी मशीन गजा में ही रखी गई है ताकि कहीं मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना मिलते ही सड़क को खोला जा सके, वहीं दूसरी ओर विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के लिए बिजली बिभाग के कर्मचारी व जल संस्थान के कर्मचारी अलर्ट मोड में हैं।

तहसीलदार गजा रेनु सैनी, पुलिस चौकी गजा प्रभारी नवीन नौटियाल, राजस्व उप निरीक्षक प्रवीन जेठूडी, रमेश नौटियाल ने बताया कि आपदा की कहीं कोई सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही की जायेगी।

विदित हो कि विगत कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है ,नगर पंचायत गजा में भी विद्युत आपूर्ति व पेयजलापूर्ति सुचारू ढंग से चल रही है।

Comment