अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि सही जानकारी दीजिए: सुशील बहुगुणा

62
अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि सही जानकारी दीजिए: सुशील बहुगुणा
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुशील बहुगुणा ने कहा: अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि सही जानकारी दीजिए। सेना में भर्ती होने की उम्र 21 साल है। ओर 17 साल से लड़का तैयारी करता है फिर जिन को सेना मे जाकर अपना कैरियर बनना है उनके लिए क्या यह मौका नही है और जो सेना मे नही जाना चाहते हैं और देश के लिए अपनी सेवा देना चाहते हैं क्या उनके लिए यह मौका नही है।

बहुगुणा के अनुसार यह प्रत्येक नौजवान चाहे वह भारत उच्च प्रशानिक सेवा मे जाना चाहता है या डॉक्टर बनना चाहता है या इंजीनियर बनना चाहता है उसके लिए सरकारी नौकरी पाने से पूर्व यह सेवा देना आवश्यक हो। ताकि उसको पता रहे कि हमारे जवान किस कठिन परिस्थितियों मे सीमाओं की रक्षा करते हैं।
अग्निपथ क्या है

जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।

आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए। समझिए आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।