शराब नहीं संस्कार की मुहिम के अन्तर्गत चम्बा क्षेत्र की चार शादियों में नहीं हुई कॉकटेल

शराब नहीं संस्कार की मुहिम के अन्तर्गत चम्बा क्षेत्र की चार शादियों में नहीं हुई कॉकटेल
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

चम्बा की ढूंगली निवासी प्रीती जिसका परिवार दिल्ली ही रहता है तथा जिसकी पढ़ाई दिल्ली से हुई है, जो कम्प्यूटर इंजीनियर है; ने अपनी शादी में कॉकटेल नही की। साथ ही साबली चम्बा निवासी हिमांशु जो जल संस्थान उतरकाशी में अभियंता के पद पर व पिता जाने माने व्यास हैं ने भी अपनी शादी में कॉकटेल नहीं की।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चम्बा [/su_highlight]

जगधार निवासी कौशल जो कि औद्योनिकी विश्वविद्यालय मे कार्यरत है ने भी अपनी शादी मे कॉकटेल नही की। समाज के पर्यावरण विशेषज्ञ व बीज बचाओ आन्दोलन के प्रणेता विजय जड़धारी की बेटी गीता की शादी में भी कॉकटेल नही हुई।

शराब नहीं संस्कार की मुहिम के अन्तर्गत चम्बा क्षेत्र की चार शादियों में नहीं हुई कॉकटेल

इस अवसर पर नशा विरोधी अभियान कॉकटेल पार्टी का विरोध करने वाले सुशील बहुगुणा ने कहा की अब लोगों को कॉकटेल पार्टी के कारण समाज पर होने वाले कुप्रभाव समझ मे आने लगा है तथा लोग अब नशा विरोधी शादी करने के लिये आगे आ रहे हैं जिसमे युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है क्यूंकि पढ़ा लिखा युवा स्वयं ही आगे आ रहे हैं जिसमें लड़कों की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा आगे आ रही हैं।

शराब नहीं संस्कार की मुहिम के अन्तर्गत चम्बा क्षेत्र की चार शादियों में नहीं हुई कॉकटेल

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य सतवीर पुंडीर, राड्स संस्था की कुंभीबाला व साबली, जड़धार गांव, धरसाल गांव व जगधार गांव के महिला मंगल दल उपस्थित थे।