चारधाम यात्रा: पुलिस कार्मिकों को कराया बॉडी वॉर्न कैमरे का प्रशिक्षण, यात्रा में मददगार होगा साबित

चारधाम यात्रा: पुलिस कार्मिकों को कराया बॉडी वॉर्न कैमरे का प्रशिक्षण, यात्रा में मददगार होगा साबित
play icon Listen to this article

S.S.P टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाए जाने को लेकर पुलिस कार्मिकों को Body Worn Camera का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में आज शुक्रवार को जनपदीय पुलिस लाईन चम्बा में बॉडी वार्न कैमरे का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जनपदीय थानो,/महत्वपूर्ण चौकियो/ट्रैफिक पुलिस सहित उच्चाधिकारीगणों के हमराह कर्मचारीगणों को बॉडी वार्न कैमरे वितरित किए गए। साथ ही चौकी तपोवन, चौकी कैलाश गेट, चौकी बी0पुरम एवं चौकी कोटी कालोनी में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए इन पुलिस चौकियों में नियुक्त प्रभारियों को भी अतिरिक्त बाडी वार्न कैमरे प्रदान करते हुए कुल 28 Body Worn Camera वितरित किए गए।

श्री मनीष ममगांई (प्रभारी वायरलेस) द्वारा एस0एस0पी0 के हमराह सहित, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगणों तथा थाना प्रभारियों के हमराह कर्मचारीगणों, ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारीगणों को बॉडी वार्न कैमरे को संचालित किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, नई टिहरी द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बॉडी वार्न कैमरे को कर्मचारीगणों द्वारा अपने शरीर (कंधे) पर लगाकर चारधाम यात्रा सहित किसी भी आकस्मिक घटना/दुर्घटना व शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान कैमरे को ON कर वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी सहित रिकॉर्डिंग किए जाने की जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में S.S.P श्री भुल्लर ने भी व्यक्तिगत रूप से बॉडी वार्न कैमरे के संबंध में कार्मिकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उक्त कैमरे से पुलिस पर लगने वाले अनर्गल आरोपों सहित पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता होने की बात कही।