पुलिस लाईन चंबा: मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर S.S.P टिहरी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

178
पुलिस लाईन चंबा: मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर S.S.P टिहरी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल *श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस लाईन चंबा में मासिक अपराध एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुनकर, उनका निस्तारण करते हुए जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा :-

  • पुलिस कार्मिकों के कल्याणार्थ* प्रत्येक माह थाना स्तर पर कार्मिकों का *सम्मेलन आयोजित कर* उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए तथा *कार्मिकों को अधिक से अधिक Savings करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।*
  •  पुलिस वेलफेयर के तहत सभी *कार्मिकों का खाता पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) योजना से आच्छादित* करवाने के साथ-साथ सभी के *गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं।* कार्मिकों को *सुकन्या समृद्धि अकाउंट* खोलने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
  • कार्मिकों की सर्विस बुक को अपडेट किया जाए।
  • पुलिस मुख्यालय* द्वारा कार्मिकों की *अवकाश संबंधी समस्याओं के दृष्टिगत Whats App के माध्यम से अवकाश स्वीकृत किए जाने संबंधी दिशा-निर्देशों के तहत जनपद में Hello Tehri Mobile Seva के व्हाट्सएप नंबर 9193022666 का चुनाव करते हुए उक्त नंबर पर अपना अवकाश आवेदन भेजे जाने हेतु सभी कार्मिकों को उक्त नंबर की जानकारी प्रदान की जाए।*
  • लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए।
  • भविष्य में पुलिस मुख्यालय तथा शासन स्तर पर मालों तथा वाहनों के निस्तारण अभियान की समीक्षा के दृष्टिगत उक्त अभियानों में प्रगति लाई जाए।

मासिक अपराध गोष्ठी में श्री राजन सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक), श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O सदर/लाईन), श्रीमती अस्मिता ममगांई (C.O Traffic/Operation), श्री आनंद सिंह रावत (R.I लाईन), श्री शिशुपाल सिंह नेगी (वाचक), श्री शैलेश राणा (Inspector Liu) आदि सहित जनपद के थाना/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।