स्वतंत्रता दिवस पर जड़धारगांव में निर्मित पीपलेश्वर महादेव अमृत सरोवर/वाटर चिल्ड्रन पार्क का विधायक किशोर ने किया उद्घाटन, फहराए तिंरगा

स्वतंत्रता दिवस पर जड़धारगांव में निर्मित पीपलेश्वर महादेव अमृत सरोवर/वाटर चिल्ड्रन पार्क का विधायक किशोर ने किया उद्घाटन, फहराए तिंरगा
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये। अमृत सरोवर योजना के तहत ग्राम जड़धारगांव विकास खण्ड चम्बा में निर्मित पीपलेश्वर महादेव अमृत सरोवर/वाटर चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा रिबन काटकर किया गया।

सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम विधायक श्री उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, प्रधान जड़धारगांव कुसुम नेगी, वरिष्ठ नागरिक श्रीमती फुलदेयी देवी, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर पीपलेश्वर महादेव अमृत सरोवर पर गणमान्यों द्वारा वृक्षारोपण एवं बोटिंग भी की गई।

मुख्य अतिथि विधायक टिहरी श्री किशोर उपाध्याय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम किसी भी जाति धर्म के हो, हम जो कुछ भी अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की बदौलत हैं, इसका सदा सम्मान करें।

कहा संक्रमण काल के बावजूद आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराकर देशभक्ति की भावना को बनाये रखने का संदेश देना प्रधानमंत्री जी की ही सोच हो सकती है। कोई भी घर ऐसा नही छूटा होगा जहां हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा न फहराया गया हो। कहा कि पीपलेश्वर महादेव अमृत सरोवर/वाटर चिल्ड्रन पार्क धनराशि 30 लाख 27 हजार से तैयार किया गया है, जिसमें ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायत राज आदि का सहयोग रहा है और निश्चित ही यह अमृत सरोवर फलदायी सिद्ध होगा।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं आयोजन को लेकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस अमृत सरोवर में कई चीजों का समावेश किया गया है, यथा मत्स्य पालन, बोटिंग, बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था की गई है। यह पंचायती राज संस्थाओं के सुढृढीकरण का एक जीता जागता उदाहरण है। यह एक महत्वपूर्ण योजना है और भविष्य में इसमें पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अमृत सरोवर जैसी योजनाओं को बढ़ावा देकर जल संरक्षण एवं संवर्द्धन का आह्वान किया, ताकि हमारी भावी पीड़ियों को पानी के संकट से न जुझना पड़े।

जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है, इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। कहा कि वीरों की भूमि है, निश्चित ही इस क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सभी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों में तिरंगा लहराया है और देशभक्ति का संदेश दिया है, उसी प्रकार से आदर एवं सम्मान के साथ उसको उतारकर सम्भाल कर रखना है।

इस मौके पर पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीएचओ प्रमोद कुमार, डीटीडीओ अतुल भंडारी, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी सहित जनप्रतिनिधि विमला खड़का, प्रीति जड़धारी, संजय मैठाणी, विजय कठैत, जिला स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Comment