महाविद्यालय पाबौ में स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय पाबौ में स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई।

कार्यक्रम का संचालन राजनीति विभाग के डॉ सुनीता चौहान द्वारा किया गया।उन्होंने महाविद्यालय के नौजवान छात्र छात्राओं से राष्ट्रीय गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया और राष्ट्र को एक गौरवशाली राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने को कहा।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ रजनी बाला द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का विचार कहां से अंगीकृत किया गया और इसके पीछे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किस प्रकार भारत को अनेकता में भी एकता लिए एकीकृत राष्ट्र बनाने का सपना था| इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Comment