नगर पंचायत गजा में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव,रानीचौरी हनुमान मंदिर में किया गया भव्य आयोजन

नगर पंचायत गजा में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नगर पंचायत गजा में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव

गजा, डी पी उनियाल: नगर पंचायत गजा में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा, हवनयज्ञ, भजन कीर्तन तथा ढोल दमाऊ की थाप पर नाचते हुए धूमधाम के साथ मनाया गया। घंडियाल मंदिर गजा में सुबह से ही श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के लिए राम भक्तों का तांता लगा रहा।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती की अगुवाई में शोभा यात्रा पूरे बाजार में निकाली गई ,जिसमें श्रीराम के नारे गुंजायमान हो रहे थे। रामभक्त हाथों में श्रीराम ध्वज लेकर खुशियां मना रहे थे। शोभायात्रा और भजन-कीर्तन में मीना खाती , पुष्पा गढ़वाल, लक्षमी देवी, राजेन्द्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती, संतोष कुमार,मनीष कुमार, नरेन्द्र रावत , रतन सिंह रावत, बीर सिंह असवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए, भजन-कीर्तन में लोग नाचते रहे।

घंडियाल मंदिर में पंडित स्वयंमबर उनियाल ने हवनयज्ञ कराया जिसमें व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान, कुंवर सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, उम्मेदसिंह, विनेश चौहान, जय प्रकाश, विजय सिंह तडियाल, मकान सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, सहित सभी व्यापारी शामिल हुए।

प्रसाद एवं जलपान की व्यवस्था सुरेन्द्र सिंह चौहान, जगत सिंह सजवाण, जितेन्द्र सिंह, महाबीर सिंह चौहान, भीम सिंह,सूरज सुकेती, भरपूर सिंह चौहान की ओर से की गई। नगर पंचायत गजा बाजार राम मय हो गया, ढोल दमाऊ की थाप पर महिला व पुरुष थिरकते रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के साथ दिए जलाए गए।

इस अवसर पर दिनेश खाती , आनन्द सिंह खाती, विजय सिंह तडियाल, सुरेन्द्र खडवाल,बचन सिंह खडवाल , राजेन्द्र राणा,आशीष चौहान, मंगल सिंहखडवाल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रानीचौरी हनुमान मंदिर में किया गया भव्य आयोजन

रानीचौरी हनुमान मंदिर में किया गया भव्य आयोजनदूसरी ओर अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर रानीचौरी हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन किया गया तथा रानीचौरी से बादशाही थौल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

Comment