नकोट इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्रों ने शिक्षकों को किया सम्मानित

नकोट इंटर कालेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, छात्रों ने शिक्षकों को किया सम्मानित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

मखलोगी प्रखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज नकोट में शिक्षक दिवस के धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित कर छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर शिक्षकों को सम्मानित किया। अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, एवं समाजसेवी मोर सिंह धनोला द्वारा धनोला परिवार याने विजेन्द्र सिंह धनोला व चतर सिंह धनोला की तरफ से सभी अध्यापकों को एक डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर चम्बा ब्लाक प्रमुख श्रीमती शिवानी बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता मानवेंद्र बिष्ट और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को साल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीडी मोटर्स स्टाफ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी अध्यापकों को लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन छात्र निखिल पंवार और अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कार्यक्रम की रूपरेखा को चार चांद लगाने और अपनी मृदुभाषिता के कारण सहायक अध्यापक उत्तम सिंह नेगी ने अहम भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम को नरेश उनियाल ने भी संबोधित किया। प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह बंगारी ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में श्री कामेश्वर प्रसाद बहुगुणा, अनिल राठी, प्रीतम नेगी, विरल प्रताप, नरेश उनियाल, सुदामा देवी, उत्तम सिंह नेगी, सुरेंद्र लाल, लव प्रकाश पांडे, शांति रावत, राजेश पंवार, ताज वीर नेगी, धर्मेंद्र गुसाईं, धर्मेंद्र पंवार, काशीराम उनियाल, खुशीराम भट्ट, दीपा नेगी आदि सम्मिलित थे।

समारोह में युवा समाज सेवी विवेक भंडारी ने विद्यालय को अपनी और से एक टेंट चांदना भेंट की। जिस हेतु विद्यालय परिवार ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comment