डा. राधाकृष्णन के उद्भव दिवस को नकोट इंटर कालेज व शिशु विद्या मन्दिर में धूमधाम से मनाया

डा. राधाकृष्णन के उद्भव दिवस को नकोट इंटर कालेज व शिशु विद्या मन्दिर में धूमधाम से मनाया
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

डा. राधाकृष्णन के उद्भव दिवस को नकोट इंटर कालेज व शिशु विद्या मन्दिर में धूमधाम से मनाया

नकोटः डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी उद्भव दिवस यथा शिक्षक दिवस को राजकीय इण्टर कालेज नकोट एवं सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नकोट समेत स्थानीय शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

शिक्षक के तौर पर विदेशों में भी भारतीय संस्कृति का नाम रोशन करने वाले डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर नकोट इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने मन भावन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने अपने अभिभाषण में गुरु शब्द की महिमा का वखूबी वर्णन किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोर सिंह धनोला को शॉल भेंटकर सम्मानित भी किया।

सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर नकोट

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर नकोट में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में भैया बहनों के द्वारा गीत भाषण कविता और कहानी के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। सभी भैया बहनों ने शिक्षक दिवस पर अपने सभी आचार्य आचार्या को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर नकोटविद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र उनियाल ने समस्त विद्यालय परिवार एवं भैया बहनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देकर एवं कहानी के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में आचार्य दीपेंद्र गरियाल, अर्जुन सिंह धनोला, आचार्या श्रीमती ममता देवी, कु. प्रीतिका चौहान कु. प्रियंका रावत, कु. मोनिका रावत उपस्थित थे।

Comment