जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यतः छाये रहे सड़क, शिक्षा, पुनर्वास से संबंधित मामले 

जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यतः छाये रहे सड़क, शिक्षा, पुनर्वास से संबंधित मामले 
play icon Listen to this article

जनता मिलन कार्यक्रम नई टिहरी

नई टिहरी: जनता मिलन कार्यक्रम आज जिला सभागार नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर 24 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जिनमें सड़क, शिक्षा, पुनर्वास आदि से संबंधित मामले मुख्यतः छाये रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में पंजीकृत जनता की शिकायतांे एवं अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी गई तथा अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करें।

🚀 यह भी पढ़ें :  जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी जनता की समस्याएं

जनता मिलन में नगरपालिका बारातघर नई टिहरी निवासी हरीश भट्ट ने बारातघर की छत पर कमरों के निर्माण हेतु नगरपालिका परिषद् को आदेशित करने का अनुरोध किया गया, जिस ईओ नगरपालिका टिहरी को प्रकरण मंे नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

प्रधान ग्राम पंचायत सेलूर ने काण्डीखाल सेलूर अगान मंदिर सिद्ध मोटर में क्षतिग्रस्त पुस्ते एवं वैण्ड निर्माण की मांग की गई, जिस पर एसडीएम टिहरी और ईई लोनिवि को संयुक्त निरीक्षण कर आख्या फोटोग्राफ्स् सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

🚀 यह भी पढ़ें :  श्रीनगर मोटर मार्ग पर बुलेरो व ट्रक की भिडंत में दो की मौत, चार घायल

प्रधान ग्राम पंचायत पाटा चम्बा ने ग्राम पाटा में मोबाइल टावर लगाने की मांग की गई, जिस पर ईडीएम वांछित सूचना संबंधित को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर देवलधार इंटर कॉलेज में छत निर्माण एवं मरम्मत हेतु धनराशि स्वीकृत करने, बिनकखाल से भेंटी मोटर मार्ग, बिनकखाल से कल्दी मोटर मार्ग में टाइल्स निर्माण एवं नाली निर्माण व बिनकखाल के रा.प्रा.वि. में पेंटिंग कार्य हेतु जिला योजना मंे प्रस्तावित करने, बैसाखूलाल ग्राम चौन्दाणा घनसाली ने वन विभाग/टिहरी डैम वन प्रभाग में चौकीदार के पद पर नियुक्ति दिये जाने, दुध्याड़ी मोटर मार्ग पौनाडा के नव निर्माण से क्षतिग्रस्त ताड़ सिंचाई नहर पर पानी चलवाने की मांग की गई, जिन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधितों को प्रेषित किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  घण्टाकर्ण धाम मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री धामी ने घण्टाकर्ण देवता के दर्शन एवं विधिवत् पूजा अर्चना कर प्राप्त किया आशीर्वाद

इस मौके पर एडीएम के.के. मिश्र, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here