राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित

109
राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में योग शिविर का आयोजन किया गया।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी

इस अवसर पर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. पी. के. निश्चल द्वारा योग से सम्बंधित महत्व को बताया गया, व भूगोल विभाग के डॉ. दीपक कुमार ने छात्र छात्राओं को योग की महत्ता को बताते हुए, इसके स्वास्थ्य सम्बधित फायदों  के विषय में जानकारी प्रदान की।

राजनीति विज्ञान के श्री इन्द्र पाल सिंह रावत, ने बताया कि योग, मनुष्य में स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और संस्कार आदि सब प्रकार के सुख के द्वार खोल देता है, व प्रकृति के साथ मनुष्य का सामजस्य स्थापित करता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त छात्र छात्राओं व कर्मचारियों ने योगाभ्यास करके, कार्यक्रम को सफल बनाया।