अगस्त्यमुनि महाविद्यालय, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, सोलह कलाओें से परिपूर्ण स्वथ्य निर्मल जीवन की कुंजी है योग- प्रो0 पुष्पा नेगी

162
अगस्त्यमुनि महाविद्यालय, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, सोलह कलाओें से परिपूर्ण स्वथ्य निर्मल जीवन की कुंजी है योग- प्रो0 पुष्पा नेगी
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आयुष मन्त्रालय उत्तराखण्ड शासन एवं निदेशालय उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में दिनांक 15 जून से 20 जून 2022 तक योग महोत्सव के अवसर पर प्राचार्या, प्रो0 पुष्पा नेगी के दिशा निर्देश में योग प्रशिक्षक श्री मदन सिंह नेगी द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आॅनलाइन एवं आफलाइन अभ्यास सत्र चलाया गया। महोत्सव में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतिभाग किया। अभ्यास सत्र के दौरान योग एवं प्रणायाम का अभ्यास कराया गया।

21 जून 2022 को महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रो0 पुष्पा नेगी, प्राचार्य द्वारा समस्त महाविद्यालय परिवार को  संदेश दिया गया कि ‘‘सोलह कलाओें से परिपूर्ण स्वथ्य निर्मल जीवन की कुंजी है योग। भगवान श्रीकृष्ण योगेन्द्र के रूप मंे योग की महिमा को स्वतः स्फूर्त रूप में स्थापित करते हैं। समस्त छात्र/छात्राओं को एवं महाविद्यालय परिवार को मेरा संदेश है कि वे योग को अपने नित्या प्रति जीवन में अपना कर स्वस्थ्य एवं निर्मल मन काया से अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर स्वस्थ समाज की स्थापना में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।‘‘

महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. दलीप सिंह, डा. सीतराम नैथानी, एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डा. अंजना फस्र्वाण, डा. विष्णु कुमार शर्मा, नमामि गंगे से डा. ममता थपलियाल एवं डा. सुनील कुमार भट्ट, कनिका बड़वाल, सोनी आर्या ने योग महोत्सव में अपने अपने विचारों को छात्र/छात्राओं के साथ साझा किया। योग प्रशिक्षक श्री मदन सिंह नेगी द्वारा छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा योग की ओर पथ प्रशस्त करने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।