रोजगार : सुरक्षा जवानों की टिहरी जिले में खुली भर्ती, देखें कार्यक्रम! एक वर्षीय आशुलिपि प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

143
टिहरी के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टिहरी जिले में सुरक्षा जवानों की भर्ती, एक वर्षीय आशुलिपि प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल के निर्देशों के अनुपालन में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं एसआईएस लिमिटेड देहरादून द्वारा आपसी समन्वय से सुरक्षा जवानों की भर्ती कार्यक्रम का आयोजन आगामी 27 दिसम्बर से 01 जनवरी तक जनपद के विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि 27 दिसम्बर को प्रतापनगर, 28 दिसम्बर को चम्बा व नरेन्द्रनगर, 29 दिसम्बर को कीर्तिनगर व भिलंगना, 30 दिसम्बर जाखणीधार व हिन्डोलाखाल एवं 01 जनवरी को थौलधार व जौनपुर स्थित विकासखण्ड कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक भर्ती कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस भर्ती कार्यक्रमों में पुरूष अभ्यर्थी ही भाग ले सकेगें। सुरक्षा जवान भर्ती हेतु आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, उचांई 168 सेमी, वजन 56 से 96 किग्रा तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क के रूप में रूपये 350 देने होगें तथा प्रशिक्षण के दौरान रूपये 10500 जमा करने होंगे। प्रशिक्षण के दौरान आवास, भोजन तथा वर्दी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। एक माह का प्रशिक्षण होगा जो एसआईएस अकादमी देहरादून में दिया जायेगा।

नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवानों को रूपये 11 हजार से 14 हजार, सुरक्षा सुपरवाईजर को 14 हजार से 18 हजार मासिक मानदेय देने के साथ ही पीएफ ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल सुविधा सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन व रहने खाने की सुविधा दी जायेगी। सेवायोजन अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपने समस्त दस्तावेजों की फोटो कॉफी व एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर भर्ती स्थल पर उपस्थित होवें। अधिक जानकारी के लिए मो0 न0-9917529293, 8318020726 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एक वर्षीय आशुलिपि का प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में नये सत्र हेतु एक वर्षीय आशुलिपि का प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में उक्त पाठ्यक्रम हेतु सत्र जनवरी 2022 से दिसम्बर 2022 तक की अवधि में वांछित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है।

उक्त हिन्दी आशुलिपि प्रशिक्षण के अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर टंकण, सामान्य हिन्दी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन व कोचिंग भी दी जाती है। जिस हेतु निम्न अर्हताएं होनी अनिवार्य हैं

अभ्यर्थी कम से कम इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो, अभ्यर्थी का हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। (यदि अंग्रेजी विषय के साथ हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी उपलब्ध ना हो सके तब इस सम्बन्ध में शिथिलता दी जाएगी), स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। अन्य सभी बातें समान होने पर सेवायोजन कार्यालय में अभ्यर्थी के पंजीकरण की ज्येष्ठता के अनुसार वरीयता दी जाएगी।

उक्त हिन्दी आशुलिपि प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20 दिसम्बर 2021 से किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी, विकास भवन से दिनांक 03 जनवरी 2022 तक निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदित अभ्यर्थियों का काउन्सिलिंग के द्वारा मेरिट के आधार पर चयन किया जाना है। साथ ही, शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में उपलब्ध सीटों के अनुसार प्रथम आओ प्रथम पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी नियत समय के अनुसार उक्त तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय से सामान्य कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त कर अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को प्राप्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिनांक 04 जनवरी 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी में काउन्सिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होकर प्रवेश ले सकते हैं। इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष संख्या 01376-232497 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।