आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इवा अशीष श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा जनपदभर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
सरहद का साक्षी, नई टिहरी
इसी क्रम में जनपद की देवरी न्याय पंचायत में खण्ड विकास अधिकारी डीएन बडोला, ग्राम पंचायत रामपुर-श्यामपुर में बीएलओ पिंकी देवी, ग्राम ढुंग में बीएलओ शारदा देवी द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजनकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। सम्बन्धितों द्वारा मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं मताधिकार के प्रयोग की जानकारी विस्तार से दी गयी।