साबली रानीचौरी में बूथ संख्या 23 पर सुनी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात

133
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

ग्राम साबली रानीचौरी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के तहत रानीचौरी में बूथ नंबर 23 में कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के महामंत्री नलिन भट्ट की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। जिसमे सभी बूथों के अध्यक्ष व सभी ग्रामीण उपस्थित रहे। नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तराखंड के केदार नाथ की बात करते हुए कहा गया कि कहाँ पर कितनी गंदगी की जा रही है जिसको साफ़ करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ग्रामीण महिलायें उपस्थित रही।

इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण मंडल के बूथ संख्या 23 साबली रानीचौरी में किया गया, जिसमें ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री शुशील कुमार बहुगुणा, बूथ एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा, चम्बा नगर अध्यक्ष संदीप रावत, मन की बात कार्यक्रम के जिला सयोजक डॉक्टर प्रमोद उनियाल, कृष्णा कोठारी, महेश कोठारी, सुमित बहुगुणा अंजनीस, आदित्य नारायण, जगदम्बा ममगाईं, कैलाश, निरंजन नेगी, डीमेश्वर प्रसाद, संजय, डॉक्टर विजय बहुगुणा, श्री मति शीला देवी, गुड्डी देवी, रंजना, सरिता, इंदुमती आदि उपस्थित रहे।