चारधाम यात्रा के दृष्टिगत डीएम के निर्देशों पर चम्बा, नई टिहरी, बौराड़ी में चलाया गया बाल एवं किशोर श्रमिकों का चिन्हिकरण व जन-जागरूकता अभियान

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: मतदान दिवस 14 फरवरी, 2022 को रहेगा सार्वजनिक अवकाश 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में बाल श्रम टास्क फोर्स जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा चम्बा, नई टिहरी, बौराड़ी के अन्तर्गत बाल एवं किशोर श्रमिकों का चिन्हिकरण व जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक श्रम आयुक्त ऋषिकेश के.के. गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान 100 से अधिक प्रतिष्ठानों का सर्वेक्षण/निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मैसर्स-गणेश जनरल स्टोर टिहरी गढ़वाल में 01 (एक) बाल श्रमिक जिसकी आयु 12 वर्ष चिन्हित किया गया तथा अन्य प्रतिष्ठानों से 03 किशोर श्रमिक चिन्हित किये गये। चिन्हित बाल श्रमिक के नियोजक /प्रतिष्ठान के स्वामी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना नई टिहरी में दर्ज करायी गयी है। बाल टास्क फोर्स टीम द्वारा अभियान के दौरान होटल, रेस्टोरेन्ट, चाय आदि दुकानों को बाल श्रमिकों के नियोजकों के सम्बन्ध में जांच की गयी। बताया कि यह अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।

अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी टिहरी गढ़वाल पिंकी टम्टा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति टिहरी गढ़वाल रमेशचन्द्र, समन्वयक चाईल्ड लाईन जे.पी. बडोनी, समन्वयक जिला बाल कल्याण समिति रागिनी भटट्, जिला बाल संरक्षण ईकाई विनीता उनियाल आदि शामिल रहें।