टिहरी जिले  में देर रात 3.2 और 3.8 तीव्रता के भूकंप से दो बार हिली धरती

92
बड़ी खबरः उत्तराखंड में भूकम्प से डोली धरती
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जनपद टिहरी में देर रात भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक देर रात पर यह भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 और 3.8 दर्ज की गई है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

जनपद क्षेत्रन्तर्गत 2 बार भूकंप आने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें समस्त तहसील/थाना/चौकी से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद के तहसील धनोल्टी व घनसाली में भूकंप के झटके महसूस किए। फिलहाल इस भूकंप में कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

इसका केंद्र जनपद टिहरी में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर पर था।इसके बाद दूसरा भूकंप 2 बजकर 2 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी। इन दो भूकंप के बीच में हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी रात 1 बजकर 19 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसका केंद्र भी जमीन के भीतर 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप के तीनों ही झटकों के केंद्र जमीन के नीचे करीब 10 किलोमीटर पर रहे।

Earthquake report

(1) Time:- 2021-12-05, 00:23:19 IST, Lat/long:- 30.65 N, 78.78 E,  Magnitude:- 3.2, Depth:- 10 KM.

(2) Time:- 2021-12-05,. 02:02:47 IST, Lat/long- 30.61N, 78.82 E, Magnitude:- 3.8, Depth:- 10 KM