गजा खाडी क्षेत्र में ब्राडबैंड सेवा ठप्प

Gaja, Tehri Garhawl
Broadband service stopped in Gaja Khadi area
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

रिपोर्ट: डी.पी. उनियाल

गजा, टिहरी गढ़वाल: गजा खाडी क्षेत्र में ब्राडबैंड नेट सेवा विगत दो सप्ताह से बाधित होने के कारण डाकघर, बैंक, तहसील व सीएससी सेन्टरों में जनता के कार्य नहीं होने के कारण दूरदराज क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण महिला , पुरुष परेशानी का सामना कर रहे हैं। गजा से दिनेश प्रसाद उनियाल, दयाल सिंह सजवाण, अरविन्द उनियाल, कुंवर सिंह चौहान, रविन्द्र सिंह चौहान ने नेट सेवा बार बार बाधित होने पर रोष ब्यक्त करते हुए बताया कि डाकघर में डाक लम्बित पडी हुई हैं, साथ ही जमा व निकासी सहित पीपीएफ व अन्य अल्पबचत योजनाओं के जमा प्रभावित हो रहा है। क्योंकि उपभोक्ता को पेनाल्टी भरनी पडती है, जबकि जमाकर्ता ने डाकघर मे पासबुक जमा की हुई है।

तहसील में भी आय, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने सहित खतौनी की नकल भी निकालनी पडती है। सीएससी सेन्टरों के माध्यम से भी कार्य नही हो पा रहे हैं। बीएसएनएल की लचर सेवा के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड रही है। टीडीएम नई टिहरी से बार-बार फोन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी बीएसएनएल की सेवा पूरे क्षेत्र मे ढप्प चल रही है। ब्यापार सभा गजा ने भी ब्राड बैंड सेवा ठीक करने की मांग की है।