विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने रामगढ़ प्रखंड भ्रमण के दौरान जनता का चुनावी आशीर्वाद हेतु जताया आभार  

विधायक प्रतापनगर, विक्रम सिंह नेगी, रामगढ़ प्रखंड भ्रमण, जनता का चुनावी आशीर्वाद, आभार  
play icon Listen to this article

विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने गुरुवार को ब्लॉक यूनिट रामगढ़ के भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्राम भल्डियाना, डांग जुवा, बेलगांव, कुनेर, रत्नों, बोर गांव, उजाड़ गांव में आयोजित हुआ; जिसमें नवनिर्वाचित विधायक ने जनता को चुनाव में आशीर्वाद देने पर धन्यवाद आभार दिया।

🚀 यह भी पढ़ें :  वनाग्नि को लेकर चिन्तित हैं विधायक प्रतापनगर, जंगल में लगी आग को बुझाने का किया प्रयास, विभाग से समाधान की गुजारिश

विभिन्न गांवों में जनता ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत करते हुए अपनी जनसमस्याओं को उनके समक्ष रखा। विधायक श्री नेगी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि जब कभी भी प्रतापनगर विधानसभा के हित की लड़ाई लड़नी होगी, तो प्रथम पंक्ति में उनके साथ खड़ा रहूंगा।

🚀 यह भी पढ़ें :   विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने ग्राम बेरगनी, ज्यूंदासु, राम गांव, झुल्क, जाख लग्गा, किरगिनी, सेमवालगांव, गंवालगांव, खरक भेंडी में भ्रमण कर ग्रामीणों का धन्यवाद अदा किया

श्री नेगी ने महाप्रबंधक टी एच डी सी को प्रतापनगर विधानसभा के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक प्रपत्र प्रेषित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामगढ़ भरत सिंह बुटोला, प्रदेश महामंत्री नरेंद्र राणा, वरिष्ठ नेता विजयपाल सिंह नेगी, ज्येष्ठ उपप्रमुख महावीर रमोला, प्रधान बबीता उनियाल, प्रधान विनोद रावत,प्रधान सुमेर राणा, विक्रम राणा, नरेंद्र रावत, जगत राणा,भरत सिंह रावत, हरिओम भट्ट, बलवीर कोहली, विजेंद्र लाल, संतोष बगियाल, दिनेश पुंडीर आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: जाखणीधार की ग्राम पंचायत छोलगांव में महिला चौपाल का आयोजन