सड़क सुरक्षा विषय पर महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

154
सड़क सुरक्षा विषय पर महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन
सड़क सुरक्षा विषय पर महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

सड़क सुरक्षा विषय पर शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

सरहद का साक्षी, नरेन्द्र बिजल्वाण @पोखरी क्वीली

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम भरोसे ने इस शिविर की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी. तत्पश्चात् हुए इस शिविर की औपचारिक शुरुआत प्राचार्या महोदया डॉ० शशि बाला वर्मा के उद्बोधन द्वारा की गई।

उन्होंने छात्रों को सड़क पर कैसे व्यवहार किया जाये, वाहन कैसे चलाया जाये और आगे उन्होंने कहा कि सड़क पर अपने जीवन का ख़्याल रखने की ज़िम्मेदारी स्वयं की होती है. इसके बाद पुस्तकालय लिपिक कु. अमिता ने स्वयं सेवियों को सड़क नियम संबंधी अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के अंत में अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ० सरिता देवी ने भी बच्चों से छात्रों से सड़क नियमों का बखूबी पालन करने की सलाह दी.इसके बाद प्राचार्या महोदया द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलायी गई।

एनएसएस के इस एक दिवसीय शिविर के सफल आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक साथी डॉ. सरिता देवी, डॉ. विवेकानंद भट्ट, डॉ. सुमिता पंवार, डॉ. बंदना सेमवाल, डॉ. मुकेश सेमवाल ग़ैर-शिक्षक साथी, कु. अमिता, श्री नरेश, और छात्र अंजलि, प्रियंका, सिमरन, काजल, मनीषा, अंजलि, मनीष, मोनिका, निकिता, सुमन, प्राची, नीना, काजल चौहान, निकिता, प्रियंका, सुनीता आदि उपस्थित रहें।

Comment