लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल ऑफिसर्स के साथ की बैठक

लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल ऑफिसर्स के साथ की बैठक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल ऑफिसर्स के साथ की बैठक

नई टिहरी: लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को कम्यूनिकेशन प्लान, मीडिया, निर्वाचक नामावली, कानून एवं व्यवस्था, स्वीप, कम्प्यूटराइजेशन साइबर सिक्यूरिटी, परिवहन प्रबन्धन एवं मैनपॉवर मैनेजमेंट आदि व्यवस्थाओं को लेकर नोडल ऑफिसर्स के साथ बैठक की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त छः विधान सभा क्षेत्रों के अन्तर्गत पोलिंग बूथ, सर्विस वोटर, दिव्यांग वोटर, कम्यूनिकेशन प्लान, शेडो एरिया, क्रिटीकल बूथ, वल्नेरेबल एरिया, मैनपॉवर व्यवस्था, पोलिंग बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा, स्वीप गतिविधियांे आदि अन्य जानकारियां संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर समस्त व्यवस्थाओं को प्लान बनाकर समयान्तर्गत सम्पादित करना सुनिश्चित करें। उप जिला निर्वाचन को स्ट्रांग रूम का विजिट करने तथा शेडो एरिया को लेकर नोडल कम्यूनिकेशन और सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा गया।

नोडल ऑफिसर कम्प्यूटराइजेशन साइबर सिक्यूरिटी को आईटी एप्लीकेशन सेटअप करने, नोडल ऑफिसर मीडिया को एमसीएमसी सेल एवं सोशल मीडिया प्रकोष्ठ को कन्ट्रोल रूम में ही स्थापित करने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी पोलिंग बूथ पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा (एएमएफ) सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी एआरओ को शराब की दुकानों का निरीक्षण करने, शेडो एरिया प्लान शेयर करने, पोलिंग स्टेशन पर साइनेज प्लानिंग करने, सिंगल डोर बूथांे का स्वयं निरीक्षण करने, सखी बूथ, दिव्यांग बूथ और मॉडल बूथ मैप करने, गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले पोलिंग बूथों पर स्वीप गतिविधियां बढ़ाने के साथ ही सभी अपने अपने विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत पोलिंग स्टेशन का जीआईएस मैप बनाने को कहा गया। पुलिस विभाग और आबकारी विभाग को लीकर को लेकर निगरानी बढ़ाने, चेकपोस्टों पर बेरियर लगाने तथा आर्म्स डिपोजिट आदि को लेकर निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एडीएम के.के. मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह, देवप्रयाग सोनिया पन्त, टिहरी सन्दीप कुमार, धनोल्टी मंजू राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, आबकारी अधिकारी कैलाश बेंजोला सहित विभिन्न विभागों व निर्वाचन से जुडे़ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment