महाविद्यालय पाबौ में छात्र छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित

    महाविद्यालय पाबौ में छात्र छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित
    यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें
    [su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत [/su_highlight]

    पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय पाबौ में सत्र 2021-22 का शैक्षणिक सत्र 1 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ हुआ। 4 अक्टूबर को छात्र छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सभी छात्रों को महाविद्यालय से जुड़ी जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई और उन्हें विभिन्न विषयों के महत्व के बारे में बताया गया।

    डॉ• रजनी बाला द्वारा छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में मौजूद ई- ग्रंथालय के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि वह किस प्रकार विभिन्न विषयों की किताबों का अध्ययन आसानी से कर सकते हैं| डॉ• तनुजा रावत द्वारा महाविद्यालय में मौजूद छात्र-छात्रा शिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा एंटी रैगिंग एवं एंटी ड्रग्स के बारे में जानकारी दी गई। डॉ•अनिल शाह द्वारा एनसीसी मैं प्रतिभाग करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया और भविष्य में इसके महत्व के बारे में बताया गया| डॉ• मुकेश शाह द्वारा व्यवसायिक पाठ्यक्रम के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया और यह जानकारी दी गई कि वह किस प्रकार कौशल विकास अपनाकर अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं| डॉ• सुनीता चौहान ने महाविद्यालय में मौजूद छात्राओं की सुरक्षा हेतु उत्पीड़न निवारण समिति के बारे में जानकारी दी।

    महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ•आर•के•उभान द्वारा छात्र छात्राओं को अनुशासन के पालन की हिदायत दी गई और साथ ही ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया। गौरतलब है कि महाविद्यालय में अब तक 64 प्रवेश हो चुके हैं। नवीन सत्र में छात्रों में महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और कई नवीन छात्र यूनिफॉर्म में महाविद्यालय पहुंच रहे हैं।