ढुँगली में भैरव नागराजा व नृसिंह भगवान की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा

play icon Listen to this article

दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल के गाँव ढुँगली (बमुंड प्रखंड) में भैरव नागराजा व नृसिंह भगवान की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नव निर्मित इस मंदिर में 15 जून को समापन समारोह के दौरान भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आप सभी सादर आमन्त्रित हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधाता के लिखे को यदि कोई बदल सकता है तो वह हैं महादेव : आचार्य कृष्णानन्द उनियाल