बिजली की समस्याः तीन विधानसभाओं का निदान करेगा नकोट का 33 केवी सब स्टेशन

65
बिजली की समस्याः तीन विधानसभाओं का निदान करेगा नकोट का 33 केवी सब स्टेशन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टिहरी जनपद के अंतर्गत मखलोगी प्रखण्ड में लगभग पूर्ण होने वाला 33 केवी विद्युत सब स्टेशन जनपद की तीन टिहरी, देवप्रयाग एवं नरेन्द्रनगर विधान सभा के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं से निजात दिलाएगा।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नकोट, टिहरी[/su_highlight]

मखलोगी प्रखण्ड के कुड़ीधार नामे तोक में निर्माणाधीन 33 केवी विद्युत सब स्टेशन टिहरी जनपद के तीन विधान सभाओं यथा देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर व टिहरी के उपभोक्ताओं के लिए भविष्य में वरदान साबित होने वाला है। गत वर्ष 18 सितम्बर को टिहरी क्षेत्र के विधायक डॉ0 धन सिंह नेगी द्वारा उद्घाटित 33 केवी विद्युत सब स्टेशन नकोट का कार्य लगभग पूरा होने को है।

33KV nakot

इस विद्युत सब स्टेशन से जनपद की तीन विधान सभाओं के उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जाएगा। इस सब स्टेशन पर 220 चम्बा एवं 33 केवी सब स्टेशन जाखणीधार से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। यदि चम्बा स्टेशन से आपूर्ति बाधित होती है तो इस सब स्टेशन पर जाखणीधार से विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मखलोगी प्रखण्ड के गांवों में चम्बा एवं नरेन्द्रनगर प्रखण्ड के 11 केवी फीडरों से विद्युत आपूर्ति की जाती है।