घंटाकर्ण मंदिर में 12 नवम्बर को होगी गर्भ गृह कि पूजा, सरकार के माननीय भी आयेंगे

    63
    यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

    रिपोर्ट: नरेन्द्र बिजल्वाण

    गजा: नरेन्द्रनगर के क्वीली, पालकोट, धारअक्रिया, दोगी, धमान्द्स्युं  छ:  पट्टियों के मध्य ऊँचें शैल शिखर के मध्य घन्ड़ियाल डाडा क्वीली पट्टी में सुप्रसिद्ध घण्टाकर्ण  भगवान के दर्शनों के लिए बारहों महीने हजारों भक्त मन्दिर में पहुचते हैं।

    घंटाकर्ण मंदिर में 12 नवम्बर को होगी गर्भ गृह कि पूजा, सरकार के माननीय भी आयेंगे
    घंटाकर्ण मंदिर में 12 नवम्बर को होगी गर्भ गृह कि पूजा, सरकार के माननीय भी आयेंगे

    मान्यता है कि सच्चे मन से घण्टाकर्ण भगवान के दर्शन मात्र से भक्त जनों  की मन्नतें पूर्ण हो जाती हैं।  मन्दिर की व्यवस्था के लिये मन्दिर समिति का गठन किया गया था। मन्दिर समिति की देख-रेख में  इन दिनों मन्दिर के जीर्णोधार का कार्य चल रहा है, जो अन्तिम चरण में है।

    मन्दिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण
    मन्दिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण

    इसी दौरान मन्दिर में गर्भगृह पूजन हेतु चारों धाम की माटी व जल लाया गया है, इस हेतु मन्दिर समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

    जिसमें 12 नवम्बर को प्रात:10 बजे पूजन 1 बजे हवन व 2 बजे भण्डारा  आयोजित किया जायेगा।

    मन्दिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण ने बताया कि इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के मंत्री व सांसद भी मौजूद रहेंगे। जिनमें

    श्री सुबोध उनियाल, मंत्री उद्यान व कृषि उत्तराखंड सरकार
    श्री सुबोध उनियाल, मंत्री उद्यान व कृषि उत्तराखंड सरकार

    श्री सुबोध उनियाल, मंत्री उद्यान व कृषि उत्तराखंड सरकार।

    श्री तीरथ सिह रावत, सांसद गढ़वाल लोक सभा।
    श्री तीरथ सिह रावत, सांसद गढ़वाल लोक सभा।

    श्री तीरथ सिह रावत, सांसद गढ़वाल लोक सभा।

    श्रीमती सोना सजवाण, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल।
    श्रीमती सोना सजवाण, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल।

    श्रीमती सोना सजवाण, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल।

    श्री दीपक बिजल्वाण, अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी
    श्री दीपक बिजल्वाण, अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी

    श्री दीपक बिजल्वाण, अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी

    श्री विनोद कंडारी, विधायक देवप्रयाग।
    श्री विनोद कंडारी, विधायक देवप्रयाग।

    श्री विनोद कंडारी, विधायक देवप्रयाग।

    श्री ओम गोपाल रावत, पूर्व विधायक नरेंद्रनगर
    श्री ओम गोपाल रावत, पूर्व विधायक नरेंद्रनगर

    श्री ओम गोपाल रावत, पूर्व विधायक नरेंद्रनगर

    श्री हिमांशु बिजल्वाण, जिलाध्यक्ष देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर

    श्री वत्सल शर्मा, श्री महंत भरत मन्दिर ऋषिकेश शामिल हैं।

    समस्त जन प्रतिनिधियों  व भक्तों के साथ पण्डित मनोहरी लाल बिजल्वाण, श्री वीरेंद्र दत्त बिजल्वाण, श्री लोकन्द्र दत्त बिजल्वाण , श्री जयदेव बिजल्वाण जी, श्री कुशलानन्द  बिजल्वाण  के द्वारा गर्भगृह की पूजा संपन्न करवाई जाएगी। तदोपरांत 14 नवम्बर को हवन पूर्णाहुति के बाद गर्भगृह भक्तों के दर्शनार्थ खुला रहेगा और  भक्तगण दर्शन कर सकेंगे।