विश्व पर्यावरण दिवस: NYK सुरकंडा से रगड़ गांव तक सॉन्ग नदी के निकट सकलाना के विभिन्न गांव में फलदार पौध रोपण

78
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर फलदार पौधों का वृक्षारोपण अर्थ डे नेटवर्क एवं यू पी एस एवं नेहरू युवा केंद्र और नमामि गंगे टिहरी गढ़वाल के सयुक्त तत्वाधान एवं सौजन्य से तथा सस्ते नवल ग्रीन इनीशिएटिव के सहयोग से सुरकंडा से रगड़ गांव तक सॉन्ग नदी के निकट सकलाना के विभिन्न गांव में फलदार पौध रोपण किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सभा मजगांव प्रदान द्वारा किया गया, जिसमें वन क्षेत्राधिकारी श्री बी पी भदानी नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी ए के सिंह, नमामि गंगे कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी श्री अरुण उनियाल प्रधानाध्यापक श्री महावीर सिंह धनौला, प्रधान मजगांव तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री एस सी बडोनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राज के इंटर कॉलेज मरोड़ा छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण महिला एवं पुरुष नी गांव के समीप वृक्षारोपण किया।

तत्पश्चात इसी क्रम में स्थान काला बंद में श्री भरत सिंह पर गाय पूर्व प्रधान तथा श्री ए के सिंह श्री अरुण उनियाल श्री एस सी बडोनी द्वारा पौध रोपण किया गया इसी क्रम में स्थान लामकान डाई मी प्रधान श्री भूपेंद्र सिंह एवं श्री नवीन सकलानी प्रभारी हिम्मोत्थान श्री मनोज सकलानी मुख्य सहायक राज के इंटर कॉलेज मरोड़ा तथा एनएसएस के स्वयंसेवक द्वारा गांव के निकट पुल के पास वृक्षारोपण किया तत्पश्चात हटवाल गांव में श्री हुकम सिंह अटवाल तथा मैदानों में एनएसएस के छात्र छात्राओं के साथ तथा सत्य एवं जाट गांव में श्री सकलानी जी प्रधान ग्रामसभा झाड़गांव द्वारा वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात सस्टेनेबल ग्रीन सिटी के प्रबंध निदेशक श्री राजमोहन जी का बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित किया गया, जिनके द्वारा सकलाना के समस्त गांव में अब तक 54000 फलदार पौधों का रोपण किया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद चंद्र बडोनी जी का भी बहुत बहुत ध्यान धन्यवाद अर्पित किया गया।