“फेयर डिजिटल फाइनेंस” थीम के तहत महाविद्यालय, मजरा महादेव में मनाया गया विश्व उपभोक्ता दिवस

play icon Listen to this article

राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया। “फेयर डिजिटल फाइनेंस” थीम को ध्यान में रखते हुए गोष्टी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत, पौड़ी 

छात्र- छात्राओं ने डिजिटल माध्यम से आय-व्यय प्रबंधन करना, डिजिटल माध्यम के द्वारा किए गए व्यापार और उपभोक्ता के अधिकारों के महत्व पर अपने विचार रखे। गोष्टी प्रतियोगिता में बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्रा सरिता चौहान, बी०ए० प्रथम वर्ष के छात्र अर्जुन जुयाल और बी०ए०द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम पंत को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी में छात्र छात्राओं हेतु Induction Program दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित
🚀 यह भी पढ़ें :  उत्तराखण्ड अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंडोलिया मैदान पौड़ी में किया

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० के०सी० दूदपुरी ने उपभोक्ता के अधिकारों, कंज्यूमर कोर्ट और डिजिटल माध्यम से की गई आय-व्यय के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक होने और जनमानस में इन अधिकारों का प्रचार प्रसार करने पर बल दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के आदित्य शर्मा और राजनीतिक विज्ञान के इंद्रपाल सिंह रावत ने कार्यक्रम का सफल संचालन करने में अपना योगदान दिया। महाविद्यालय के कनिष्ठ सहायक उदयराम पंत, विक्रम रावत और सुनील सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयों पर महाविद्यालय पाबौ में किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन