DM इवा श्रीवास्तव के प्रयासों से महिलाओं को सिखाया जा रहा है धूप एवं अगरबत्ती बनाना

DM इवा श्रीवास्तव के प्रयासों से महिलाओं को सिखाया जा रहा है धूप एवं अगरबत्ती बनाना
play icon Listen to this article

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से आज आराधना धूपबत्ती, अगरबत्ती लघु उद्योग रानीचौरी टिहरी गढ़वाल में कार्यरत महिलाओं द्वारा लोगों को धूप बत्ती बनाना सिखाया जा रहा है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नरेंद्रनगर [/su_highlight]

महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नरेंद्रनगर ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा अपने विवेकाधीन कोष से एक लाख की धनराशि आवंटित की गई। इस  धनराशि से महिलाओं को सामूहिक रूप से लाभान्वित करने के दृष्टिगत श्रीमती सुषमा बहुगुणा संचालिका आराधना धूपबत्ती, अगरबत्ती लघु उद्योग रानीचौरी टिहरी गढ़वाल को मशीन क्रय करने के लिए एक लाख की धनराशि प्रदान की गई। साथ ही जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को अवशिष्ट वस्तुओं से हस्तशिल्प वस्तुओं का निर्माण संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना कार्याें की समीक्षा बैठक में DM Tehri ने किया अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-2 नरेन्द्रनगर का स्पष्टीकरण तलब
🚀 यह भी पढ़ें :  DM Tehri रज्जु मार्ग से पहुंचीं मदननेगी, किया उप तहसील मदननेगी, मॉडल प्राइमरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय संचालन की वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर डायट का स्थलीय निरीक्षण

DM इवा श्रीवास्तव के प्रयासों से महिलाओं को सिखाया जा रहा है धूप एवं अगरबत्ती बनाना

🚀 यह भी पढ़ें :  उत्तराखण्ड सूचना आयोग के निर्देशों के क्रम में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम, 17 मार्च 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय टिहरी में रोजगार मेला 

उन्होंने बताया कि महिला समूह द्वारा इस धनराशि से गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने की मशीन को खरीदा गया। महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से लोगों को धूप बत्ती बनाना सिखा रही हैं और अपनी आर्थिकी मजबूत कर रही हैं।