DM इवा श्रीवास्तव के प्रयासों से महिलाओं को सिखाया जा रहा है धूप एवं अगरबत्ती बनाना

131
DM इवा श्रीवास्तव के प्रयासों से महिलाओं को सिखाया जा रहा है धूप एवं अगरबत्ती बनाना
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से आज आराधना धूपबत्ती, अगरबत्ती लघु उद्योग रानीचौरी टिहरी गढ़वाल में कार्यरत महिलाओं द्वारा लोगों को धूप बत्ती बनाना सिखाया जा रहा है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नरेंद्रनगर [/su_highlight]

महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नरेंद्रनगर ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा अपने विवेकाधीन कोष से एक लाख की धनराशि आवंटित की गई। इस  धनराशि से महिलाओं को सामूहिक रूप से लाभान्वित करने के दृष्टिगत श्रीमती सुषमा बहुगुणा संचालिका आराधना धूपबत्ती, अगरबत्ती लघु उद्योग रानीचौरी टिहरी गढ़वाल को मशीन क्रय करने के लिए एक लाख की धनराशि प्रदान की गई। साथ ही जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को अवशिष्ट वस्तुओं से हस्तशिल्प वस्तुओं का निर्माण संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

DM इवा श्रीवास्तव के प्रयासों से महिलाओं को सिखाया जा रहा है धूप एवं अगरबत्ती बनाना

उन्होंने बताया कि महिला समूह द्वारा इस धनराशि से गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाने की मशीन को खरीदा गया। महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से लोगों को धूप बत्ती बनाना सिखा रही हैं और अपनी आर्थिकी मजबूत कर रही हैं।