क्या तथाकथित डबल इंजन की सरकार योग दिवस पर योगा वीरों की घोषणा करेगी: राकेश राणा

प्रतापनगर के उपली रमोली व रोणद रमोली में भारी ओलावृष्टि से भारी फसल क्षति 
Rakesh Rana President of Tehri Congress
play icon Listen to this article

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आज से ठीक 8 वर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस की घोषणा की गई, आज 21 जून पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है हमारे प्रदेश की राजधानी देहरादून से लेकर पूरे प्रदेश में करो योग रहो निरोग की अलख जगाई जा रही है। ऐसे में प्रदेश के लगभग 50 हजार योगाचार्य अभी भी बेरोजगारी की लाइन में खड़े हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक योगा में ट्रेंड हो चुके करीब 50 हजार से अधिक योग प्रशिक्षितों को योग में रोजगार की तलाश है।

🚀 यह भी पढ़ें :  मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिाभवको से जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने की मुलाकात, भविष्य की शुभकामनाओं के साथ दिए आवश्यक टिप्स

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि इतने सालों में आज तक न ही किसी प्रशिक्षित को सरकारी सेवा में लिया गया है और न ही दूर तक संभावनाएं लग रही हैं।

सरकार इस बावत बड़े दावे तो करती आई है, लेकिन ठोस पहल शुरू नहीं कर पाई। एक बार फिर से आज विश्व योगा दिवस पर योग प्रशिक्षितों की निगाहें टिकी हुई थी कि आज पूर्व घोषणा के अनुरूप तथाकथित डबल इंजन की सरकार आज विश्व योग दिवस पर अपने पूर्व में किए गए वादे को पूरा करेगी राज्य में 50 हजार से अधिक योग प्रशिक्षित बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। इनमें से कई ऐसे युवा हैं, जिनकी उम्र भी पार हो चुकी है और अब वे डिग्री डिप्लोमा लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भी जूनियर हाईस्कूलों एवं उच्च स्तर की कक्षाओं में योग शिक्षा के लिए योगाचार्यों की नियुक्ति की घोषणा की थी इसके बाद कैबिनेट में भी प्रस्ताव आया। तब निर्णय लिया गया कि 50 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में योग शिक्षकों एवं बीपीएड, डीपीएड, प्रशिक्षितों को नियुक्ति दी जाएगी। लेकिन दुर्भाग्य से तब तक सरकार बदल गई और भाजपा की सरकार बन गयी। पूर्व में धामी कैबिनेट में भी सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों में हर ब्लॉक के एक इंटर कालेज में योग शिक्षक की भर्ती का प्रस्ताव लाया, लेकिन तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारों को झुनझुना ही पकड़ाया और अभी बेरोजगार हताश और निराश बैठे हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  चाइना एशियाई खेलों के लिए टिहरी के संजीव पौरी जज नामित

उन्होंने सरकार से मांग की है सरकार को यथाशीघ्र योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी करनी चाहिए और अपने वादे के अनुरूप बेरोजगार योग प्रशिक्षकों को रोजगार देना चाहिएl