मिलेगी नौकरी: भर्तियाँ बम्पर-होम गार्ड और नर्सों की भर्ती जल्द

40
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

Will get a job: employment Bumper-Home Guard and employment

of nurses soon

सरहद का साक्षी

नई टिहरी: उत्तराखंड में जल्द 3250 होमगार्ड और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी संख्या में नर्सों की भर्ती होने जा रही है। आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए सरकार ने इन भर्तियों को मंजूरी दे दी है, खासकर होमगार्ड और स्वास्थ्य विभाग में सरकार ने इन भर्तियों को मंजूरी देते हुए भर्ती प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रह और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है।

उत्तराखंड में 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है, इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व देश, विदेशी पर्यटक भाग लेंगे, ऐसे में क्राउड मैनेजमेंट को देखते हुए पुलिस के साथ-साथ बड़ी तादाद में होमगार्ड भी तैनात होंगे। वर्तमान में विभाग के पास 6500 से अधिक होमगार्ड हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश को 10000 तक होमगार्ड भर्ती करने की अनुमति दी है।

लिहाजा सरकार 3250 होमगार्ड की भर्ती करने जा रही है जिसके लिए होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस तथा अन्य अनुषांगिक इकाइयों के साथ होमगार्ड की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।