मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप नमामि बंसल ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में 30 नवम्बर तक जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम के तहत जनपद के टारगेटिड बूथ पर 25 नवम्बर को सांय 07 बजे मजबूत लोकतंत्र-रोशन उत्तराखण्ड कार्यक्रम के तहत दीये एवं मशाल जलाकर बोटर पंजीकरण से छूट गये लोगों को ‘‘केवल पांच दिन शेष‘‘ का सन्देश देकर मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रेरित किया जायेगा।
सरहद का साक्षी, नई टिहरी
सीडीओ ने जनपद के मतदाताओं से अपील की है कि मतदाता सूची में पंजीकरण से छूटे हुए सभी मतदाता ऑनलाईन या अपने बूथ पर जाकर अपना पंजीकरण अथवा बोटरकार्ड मेें किसी प्रकार का संशोधन अथवा परिवर्तन चाहने पर पांच दिन के भीतर संशोधन/परिवर्तन करवा लें।
बता दें कि टारगेटिड बूथ की श्रेणी में जनपद के वे बूथ रखे गये हैं जहां पर महिला मतदाताओं एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण कम हुआ है। इसके अलावा इन पांच दिवसों में टारगेटिड बूथों के अलावा भी जनपद के सभी बूथों पर बीएलओं द्वारा मतदाताओं के पंजीकरण व बोटर कार्ड में संशोधन एवं परिवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।