मौसमः चिलमिलाती गर्मी से मिल सकती है राहत, बारिश, ओलावृष्टि का एलर्ट

    44
    मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जनपद टिहरी में हाई एलर्ट 
    यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

    उत्तराखंड में चिलमिलाती गर्मी से राहत मिलने की खबर है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश, ओलावृष्टि का एलर्ट जारी किया है। जारी एलर्ट के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को उत्तराखण्ड के देहरादून, टिहरी सहित आठ जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, इस दौरान भयंकर तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है।

    मौसम विभाग ने इस दौरान सावधानी बरतने की अपील करते हुए प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए विशेषकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने राज्य में 12 अप्रैल तक भीषण गर्मी के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था। अब 13 और 14 अप्रैल के लिए बारिश और ओलावृष्टि येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    सूबे के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।