मौसम अलर्टः आगामी 5 दिनों के पूर्वानुमान के साथ इन जिलों के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी

164
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जनपद टिहरी में हाई एलर्ट 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए 5 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

निदेशक मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून श्री विक्रमसिंह द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 19 जुलाई 2022 को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

20 जुलाई 2022 के लिए रेड अलर्ड की चेतावनी देते हुए बताया गया कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

21 जुलाई 2022 को भी रेड अलर्ट की चेतावनी के साथ कहा गया कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Comment