कविता, कवि के मन की बात: हम मर भी जांए तो गम नहीं!

जब आप वोट मांगने आओगे! देखिए जनाब..!
play icon Listen to this article

हम मर भी जांए तो गम नहीं,
हमारे पास खोने को कुछ नहीं।
हम मर भी जांए तो गम नहीं,
हमारे साथ जाने को कुछ नहीं।

🚀 यह भी पढ़ें :  कविता: स्वच्छता में जान है!

परमाणु बम फटे या कुछ और,
हमारे स्वर्ग का द्वार खुल जाएगा।
मरना तो उन दौलतमंदों को है,
जिन्हें निश्चित नरक मे जाना है।

गरीब की कोई मौत होती है भला,
वह तो जीते जी मर चुका होता है।
मरना तो निश्चित दौलतमंदों का है,
जो हर पल तिल तिल कर मरते हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  गीत: विकास का खातिर

हम वज्र परमाणु प्रहार झेल जाते हैं,
कयामत आने पर भी  ठहर जाते हैं।
न मरने का खौफ, न जीने की इच्छा है,
हम तो मर कर भी अमर हो जाते हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  कविता: देखो! वर्षा कहां चली गई!

कवि:सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत