टिहरी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के लम्बित प्रकरणों पर कार्यवाही न होने से शिक्षकों में रोष, आंदोलन की चेतावनी

124
टिहरी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के लम्बित प्रकरणों पर कार्यवाही न होने से शिक्षकों में रोष, आंदोलन की चेतावनी
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल ने विभिन्न लम्बित प्रकरणों पर कार्यवाही न होने के फलस्वरूप आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया है।

संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह नेगी द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में संगठन ने कहा है कि पिछले एक वर्ष से चयनित एवं प्रोन्नतमान समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक प्राथमिक एवं जूनियर सहायक अध्यापकों के पदों पर लम्बे समय से संगठन की मांग के बाबजूद भी पदोन्नति नहीं दी गई है।
संगठन ने कहा है कि अध्यापकों की सेवा पंजिका एवं भविष्य निधि पासबुकें विकास खण्डों में अद्यतन अधूरी पड़ी हैं। तथा अध्यापकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं अवशेष बिल लम्बित पड़े हुए हैं।

अपने आठ सूत्रीय मांग पत्र में संगठन ने कहा है कि यदि उनकी मांगों पर अतिशीघ्र अमल नहीं किया जाता है तो संगठन को कभी भी मांगें पूरी न होने की दशा में आंदोलन का रूख अख्तियार करने को विवश होना पडे़गा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।