उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत हेतु स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘कौथिग संदेश‘‘ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
सरहद का साक्षी, नई टिहरी
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल ऑफिसर स्वीप टिहरी गढ़वाल नमामी बंसल ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में विधान सभा चुनाव के तहत मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डालने हेतु अपने-अपने बूथ पर उपस्थित हों, हेतु ‘‘कौथिग संदेश‘‘ हेतु स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत, जागर, लोक नृत्य आदि के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूर दें, के संदेश दिए जायेंगे। साथ ही विभिन्न स्थानों पर पम्पलेट, होर्डिंग्स, प्रचार वाहन, सोशल मीडिया, सिनेमा घरांे के द्वारा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेेरित किया जायेगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 02 फरवरी, 2022 को जनपद स्तर पर, 03 से 04 फरवरी को समस्त विकास खण्ड स्तर पर, 05 से 08 फरवरी को समस्त बूथ स्तर पर तथा 09 से 10 फरवरी, 2022 को मतदाता तक कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम करवाते हुए अधिक से अधिक लोगों को ‘‘कौथिक संदेश‘‘ देते हुए आयोजित गतिविधियों की फोटो एवं वीडियो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।