विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ ऐसे कार्मिक जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी है और उनकी तरफ से अस्वस्थता के चलते चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थता जताई गई है, पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है तथा ऐसे 90 कार्मिकों के संबंध में मंथन चल रहा है।
सरहद का साक्षी, नई टिहरी
जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में लगे 90 ऐसे कार्मिकों की सूची, जिनके द्वारा अस्वस्थता के चलते चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थता जताई गई है, संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेजी जा रही है तथा उनके संबंध में तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे कार्मिकों में शिक्षा विभाग के 60 कार्मिक, पेयजल निगम के 02, राजकीय पॉलिटेक्निक के 01, लोक निर्माण विभाग के 09, टीएचडीसी के 08, चिकित्सा विभाग के 02, उद्योग विभाग के 02, कृषि एवं भूमि संरक्षण के 02, लघु सिंचाई के 01, सिंचाई खण्ड के 01, पीएमजीएसवाई के 01 कार्मिक शामिल है।