विधान सभा: प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने क्षेत्र के रामगढ में जन संपर्क के तहत भ्रमण किया शुरू 

49
प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने क्षेत्र के रामगढ में भ्रमण के साथ जन संपर्क किया शुरू 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रतापनगर के नव निर्वाचित विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बुधवार से ब्लॉक यूनिट रामगढ़ में भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया। जिसके प्रथम दिन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलूर विकासखंड थौलधार में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, उसके उपरांत ग्राम मठ उप्पू एवं सौड उप्पु में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आशीर्वाद प्राप्त किया।

विधायक श्री नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की छात्र एवं शिक्षक किसी भी समाज के भविष्य की नींव होते हैं। नवोदित छात्र छात्राओं को आशीर्वाद स्वरुप लगन से मेहनत और पढ़ाई करने का संदेश देता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र के छात्र छात्राओं के हितों की लड़ाई उनके अभिभावक बनकर लड़ूंगा एवं दुरुस्त शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु सदैव तत्पर रहूंगा।

कार्यक्रम में आयोजक प्रधानाचार्य बीएल सोनी उप शिक्षा अधिकारी थौलधार बिष्ट जी एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ मुरारीलाल खंडवाल, प्रदेश सचिव कुलदीप पवार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रताप नगर के अध्यक्ष सबल सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामगढ़ भरत सिंह बुटोला, दिनेश किरसाली, नरेंद्र रावत, जगत राणा, मनीष कुकरेती, प्रधान परशुराम डोभाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना कृषाली, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय लाल, प्रधान दीपक दास, ब्लॉक अध्यक्ष सी प्रकोष्ठ मंगल सिंह, प्रधान लक्ष्मण सोनी, राम सिंह मिश्रवान किशोर सिंह राणा, सर्वानंद डोभाल, दिनेश पुंडीर, संदीप नेगी, दरमियान सिंह चौहान, सुमन डबराल, राजीव रावत, शोभन कुमाई आदि लोग उपस्थित रहे।