विधानसभा प्रतापनगर:  कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमसिंह नेगी ने प्रतापनगर एवं रजाखेत में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन 

88
विधानसभा प्रतापनगर:  कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमसिंह नेगी ने प्रतापनगर एवं रजाखेत में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

सैकड़ों लोग बीजेपी एवं अन्य दल छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

प्रतापनगर विधानसभा के कांग्रेस जनों द्वारा ब्लॉक यूनिट प्रतापनगर ने लंबगांव बाजार में एवं ब्लॉक यूनिट रजाखेत ने रजाखेत बाजार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्र के पूर्व विधायक वर्तमान विधायक प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी के जन्मदिन पर मंत्रोच्चार पूजन, रिबन काटकर व केक काटकर जश्न के साथ उद्धघाटन किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लंबगाव[/su_highlight]

सोमवार सुबह अपने गांव में आयोजित जनसभा में गांववासियों से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीधर कुकरेती के नेतृत्व समस्त ग्रामवासियों ने केक काटकर और फूल मालाओं के साथ श्री नेगी का जन्मदिन मनाया। रजाखेत कार्यालय का उद्धघाटन श्री विक्रम नेगी के करकमलों से एवं पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता जोत सिंह गुनसोला की गरिमामय उपस्तिथि में ब्लॉक कांग्रेस यूनिट अध्यक्ष मान सिंह रौतेला एवं टीम द्वारा विधिवत रूप से हुआ। लंबगांव कार्यालय का उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस यूनिट प्रतापनगर के अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा एवं टीम द्वारा अनेकों वरिष्ठ नेताओं की गरिमामय उपस्तिथि में किया गया।

तदोपरांत लंबगांव बाजार में वरिष्ठ नेता मुरारी लाल खंडवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 100से ऊपर लोग बीजेपी समेत अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वालों में जिला पंचायत सदस्य पनियाला रीता राणा, पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष हुकम चंद रमोला पूर्व प्रधान रामचंद्र पोखरियाल भगवान सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप राणा, नरेश पैन्यूली, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, कमलेश्वर प्रसाद भट्ट, कैलाश प्रसाद भट्ट, मोलगा से आनंद लाल, उत्तम लाल, द्वारिका लाल, बिशनलाल, विजय सिंह थलवाल, महावीर लाल, ग्राम भरपूर से मोहन सिंह कलुडा, भगवान सिंह कलुडा, प्रमोद सिंह, भूरा सिंह, मामराज सिंह, कुंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरवीर सिंह, कुशाल सिंह बगियाल, फूल सिंह कलूड़ा, सोहन सिंह, भजन सिंह, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, सुमन प्रसाद कुरियाल, महेंद्र चौहान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महिला गंगा चौहान, जगमोहन सिंह, मेहरगांव ललित सिंह, मांजब से ललिता बिस्ट सुलोचना बिस्ट, रंजना राणा, प्रतिमा मैहर, विमला देवी, रजनी देवी, प्रभादेवी, उमा देवी, हरीश रावत, भंगेड़ी देवी, पट्टी भदूरा से जगमोहन सिंह राणा, गंभीर सिंह रागढ़, राहुल रागढ़, नीरज रागढ़, दिनेश बिष्ट, नरेंद्र रागढ़, जोत सिंह नेगी (रावत गांव), पंकज पोखरियाल, प्रवेश राणा, उत्तम सिंह रागढ़, प्रकाश रावत, सुनील, गंभीर थलवाल, महेश रावत, गंभीर रागढ़, गंगा राणा, दीपू रागढ़, विजय पोखरियाल, राजेंद्र सिंह रागढ़, गजेंद्र सिंह रागढ़, विजेंद्र सिंह रागढ़, वीरेंद्र सिंह पोखरियाल, दिलीप राणा, सुखदेव जोशी, सुंदरमणी नौटियाल, जसपाल सिंह पवार (बूथ अध्यक्ष बीजेपी खोलगड़ वल्ला), पूर्ण सिंह पवार बिशन सिंह पवार, त्रिलोक पवार, पूर्व प्रधान जानकी बेताल सिंह बिष्ट, कृष्णा नौटियाल, सतपाल चौहान, गोविंद सिंह बिष्ट, वीर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दर्वेश्वर प्रसाद जोशी, राकेश राणा, रामी देवी, गंगा देवी समेत कई अन्य लोग रहे।

आयोजित बैठक में कांग्रेस के सभी मुख्य नेतागण एक साथ एक मंच से संगठित संदेश कार्यकर्ताओं को दे गए। जिसमें वरिष्ठ नेता मुरारी लाल खंडवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, पू जि पंच आंनद सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार मुख्य रूप से थे।
सभी नेताओं ने एक सुर एक ताल से चुनावी रण का बिगुल बजाया और सत्ताधारी बीजेपी पार्टी पर और निवर्तमान विधायक पर जमकर निशाने साधे। सभी ने बीजेपी पर प्रतापनगर की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी के पिछले पांच साल का कार्यकाल प्रतापनगर के लिए बेहद ही निराशाजनक रहा है और बीजेपी द्वारा उन्हीं महाशय को दुबारा प्रत्याशी बनाया गया है जिन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के जेब भरने के अलावा कहीं भी कोई एक नाममात्र कार्य क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए नहीं किया।

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने संबोधन करते हुए सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों की शुभकामनाओं द्वारा को जन्मदिन को भव्य बनाने हेतु धन्यवाद आभार प्रेषित किया, साथ ही चुनाव कार्यालय खुलने पर बधाई देते हुए लगनशील मेहनत का संदेश दिया।
श्री नेगी ने बीजेपी सरकार और विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग क्या मुंह लेकर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं। उनके पांच साल प्रतापनगर के विनाश साल रहे। जनता के सुख दुख में कोई भागीदारी नहीं, क्षेत्र के प्रति कोई समर्पण नहीं, विकास के नाम पर एक कोई कार्य नहीं और तो और जो कार्य कांग्रेस के समय हमने शुरू भी किए वो सब आज भी जश के तश हैं।
प्रतापनगर की सम्मानित जनता निश्चित रूप से इस छडमधारी जुमलेबाजी की सरकार को राजनीतिक जवाब वोट के रूप में देगी। और प्रतापनगर समेत पूरे प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ करेगी।

कांग्रेस की सरकार बनने पर चार धाम चार काम योजना के बिंदुओं को तत्काल शुरू करवाया जाएगा। और महंगाई बेरोजगारी को प्राथमिकता से जोड़ा जाएगा।

विभिन्न कार्यक्रमो में विधायक प्रत्याशी नेगी संग राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ मुरारी लाल खंड वाल, पू जि पंच आंनद सिंह रावत, पीसीसी सदस्य खुशी लाल, ब्लॉक कांग्रेस प्रतापनगर अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस रजाखेत अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष रजाखेत हंसा रमोला/ प्रतापनगर सुशीला भट्ट, वरिष्ठ नेता धूम सिंह रांगढ़, वरि नेता आंनद सिंह महर, वरि नेता पुरूषोतम थलवाल, जिला अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस रविन्द्र पंवार, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कपिल जोशी, आंनद मंद्रवाल, किशोर मंद्रवाल, जय सिंह रावत, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संदीप रावत, दयाल सिंह सजवान, बर्फ चन्द रमोला, न्याय पंच अध्यक्ष गब्बर सिंह रावत/ शिव सिंह पोखरियाल/ राजेश रावत/ रविन्द्र जोशी/ गीताराम पेटवाल/ मुकेश रावत/ शूरवीर सिंह चौहान/ ज्ञान सिंह समेत महिला कांग्रेस/ युवा कांग्रेस/ किसान/ परिवहन/ओबीसी/ एनएसयूआई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण एवं पंचायत स्तर के प्रधान/ बीडीसी मेंबर आदि सम्मानित कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।