विधानसभा चुनाव 2022: पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ओण पट्टी में घर घर जाकर विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया

43
विधानसभा चुनाव 2022: पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ओण पट्टी में घर घर जाकर विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बुलन्द हौसलों के साथ ओण पट्टी में घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन ग्राम शुक्री, पनसूत में घर घर जाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लंबगाव[/su_highlight]

पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी की कार्यशैली पर भरोसा करते हुए बीजेपी छोड़ कांग्रेस में विजय कुडियाल, विनोद सेमवाल, वीरेंद्र कुडियाल, मिथुन कुडियाल, हिमांशु कुडियाल, सोहन लाल, आशीष कुडियाल, विजय राम सेमवाल, आत्माराम सेमवाल, सुधाकर कुडियाल, हिमांशु कुडियाल समेत दर्जन भर से अधिक लोग शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव 2022: पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने ओण पट्टी में घर घर जाकर विधानसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया

पूर्व विधायक श्री नेगी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रतापनगर विधानसभा आज बीजेपी के पांच सालों के कार्यकाल में 20 साल पीछे जा चुकी है, विकास के नाम पर प्रतापनगर समेत पूरे प्रदेश की घनघोर उपेक्षा की गई है। बीजेपी छद्मधारी पार्टी है जो नाकामयाबी को छिपाने के लिए चेहरे बदलने का काम करती रही है। कांग्रेस की सरकार ने हमेशा ही निम्न से निम्न वर्ग की हक की लड़ाई लडी है। निश्चित रूप से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि पिछली कांग्रेस की सरकार में हमने बहुत से ऐसे काम किए हैं जो आने वाली पीढ़ियों को सुविधा पहुंचाने का काम करेगी। जनता 2022चुनाव में जमीन पर काम करने वाले व्यक्ति को चयन करेगी जो कि क्षेत्र में घर गांव के व्यक्ति की सुख दुख में साथ खड़ा हो। कुछ लोग उड़ते विमान पर उड़ते हुए जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। सभी सम्मानित जनता से ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है।

पूर्व विधायक संग प्रदेश सचिव कांग्रेस भूपेश कूडियाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव सिंह पोखरियाल, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुशीला भट्ट, वरिष्ठ नेता बर्फ चन्द रमोला, पूर्व प्रधान आंनद मोहन कुडियाल, दिनेश प्रसाद सेमवाल, सुमन देव सेमवाल, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, महिताब थलवाल, महेंद्र बगियाल, प्रवीण पंवार, सुनील थलवाल, हरीश थलवाल,राजेंद्र चन्द रमोला, प्रमोद मिशरवान्न, आदि कई लोग मौजूद रहे।