प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत ओणेश्वर महादेव मन्दिर (देवल) में पूजा अर्चना कर ओन पट्टी के ग्राम धना गांव, खोल्गढ़, खुड्ड, राजू की सारी में घर घर जाकर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
सरहद का साक्षी, लंबगाव
आज के भ्रमण में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी की कार्यदक्षता पर भरोसा करते हुए धनपाल सिंह राणा, अमर सिंह पवार, दयाल सिंह पवार, विजय पाल सिंह, भगवान सिंह, महावीर सिंह, कृपाल सिंह पवार, मोर सिंह पवार, महिपाल सिंह, कल्याण सिंह पवार, सुमेर लाल, करण सिंह पवार आज 2 दर्जन से अधिक लोगों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में सम्मिलित हुए।