ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, चारधाम यात्रा तथा भूमि अधिप्राप्ति संबंधी प्रकरणों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक

play icon Listen to this article

आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, प्रस्तावित चारधाम यात्रा तथा भूमि अधिप्राप्ति संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक की।

उन्होंने भूमि अधिप्राप्ति प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में एडिसनल लैंड के सभी 06 प्रकरणों पर कार्यवाही चल रही है। बताया कि बवाणी के लोगों को पट्टे की भूमि के लिए ग्राम पंचायत से एनओसी लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  आराधना धूप प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने DM से मुलाकात कर जताया आभार
🚀 यह भी पढ़ें :  किसी भी समस्या एवं शिकायत को हेल्पलाईन नम्बर/ व्हाट्सएप्प पर कराएँ दर्ज, यहाँ देखें अपने विकास खण्ड से संबंधित नम्बर

आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने कोड़ियाला के पास नदी के चैनल में हो रही फिलिंग एवं डम्पिंग का संज्ञान लेने के निर्देश दिये। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित एसडीएम को चिन्ह्ति स्थल का स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

🚀 यह भी पढ़ें :  चारधाम यात्रा त्रिस्तरीय स्वास्थ्य ढांचे से कवर होगी: डॉ. धन सिंह रावत

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.बर्तवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस से जुड़े रहे।