मखलोगी प्रखण्ड के गांवों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आजादी के पर्व पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, यहां देखें विस्तृत रिपोर्ट

1510
मखलोगी प्रखण्ड के गांवों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आजादी के पर्व पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, यहां देखें विस्तृत रिपोर्ट
play icon Listen to this article

मखलोगी प्रखण्ड के गांवों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आजादी के पर्व पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, यहां देखें विस्तृत रिपोर्ट

नकोटः आजादी के 77वें पर्व पर मखलोगी प्रखण्ड स्थित शिक्षण संस्थाओं एवं गांवों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीण कस्बा नकोट में राजकीय इण्टर कालेज नकोट, सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट एवं सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नकोट के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।

सनराईज पब्लिक स्कूल नकोट
सनराईज पब्लिक स्कूल नकोट
सनराईज पब्लिक स्कूल नकोट
सनराईज पब्लिक स्कूल नकोट

सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नकोट, सनराईज पब्लिक स्कूल नकोट, राजकीय इण्टर कालेज नकोट, श्रीमहादेव ग्राम छाती, प्राथमिक विद्यालय फैगुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकोट, पलाम, जगेठी, दिगोठी, दिवाड़ा, माणदा, तुंगोली, रा.इ.का.खण्डकरी, टिंगरी आदि सभी शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कर ध्वजारोहण के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीण कस्बा नकोट में जिला सहकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एव ंसाधन सहकारी समिति में भी ध्वजारोहण किया गया।

तुंगोली गांव में शिलाफलक पर माल्यार्पण करके दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मखलोगी प्रखण्ड के गांवों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आजादी के पर्व पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, यहां देखें विस्तृत रिपोर्टतुंगोली: तुंगोली गांव में शिलाफलक पर माल्यार्पण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत शहीद सूबेदार जीत सिंह रावत की स्मृति में ग्राम प्रधान तुंगोली श्रीमती संगीता रावत की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भगवान सिंह राणा, कनिष्ठ अभियंता मनरेगा, हाईस्कूल/जूनियर/प्राथमिक विद्यालय तुंगोली के समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं एवं समस्त ग्रामवासी/भूतपूर्व सैनिकों/ शहीद परिवार तथा समस्त गणमान्य नागरिकों ने शहीदों का वंदन किया गया।

मुख्य अतिथि शौर्य चक्र प्राप्त (मरणोपरांत) शहीद जीतसिंह रावत की धर्मपत्नी श्रीमती बिशना देवी द्वारा शिलाफलक पर ध्वजारोहण किया गया।

तुंगोली गांव में शिलाफलक पर माल्यार्पण करके दी शहीदों को श्रद्धांजलिप्रधान श्रीमती संगीता रावत द्वारा मुख्य अतिथि का फूल मालाओं व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव के सभी पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर किया।

इस अवसर पर वीर पाल सिंह रावत, श्रीमती सरोज गुनसोला (शहीद के परिजन एवं दामाद रणजीत सिंह गुनसोला) के साथ साथ गांव के पूर्व सैनिक सुन्दर सिंह रावत, रायचन्द चौहान, सूरबीर रावत, विजय पाल रावत, सोबन सिंह रावत, गुमान सिंह रावत, बिजेंद्र सिंह रावत एवं कार्यक्रम संचालक विक्रम सिंह रावत, जगवीर रावत, विक्रम सिंह, सौकार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र बिष्ट, भगवान सिंह राणा ग्राम विकास अधिकारी, विनोद पंवार जे ई, जी. पी. मैठाणी, पी रयाल, एम के चौधरी, जे एस बडोला, लीलावती उनियाल, तनीषा पंवार, एसडी आर्य, केएस सजवाण, शीला सेमल्टी, कुसुम उनियाल, रोहित कुमार, दिनेश डंगवाल, नमिता चौहान एवं गांव के सभी गणमान्य नागरिक महिला-पुरुषों के विद्यालयों के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत दिवाड़ा में किया शहीदों को याद

दिवाड़ा: मेरी माटी मेरा देश के तहत ग्राम पंचायत दिवाड़ा में प्रधान श्रीमती पूनम नेगी ने शिलाफलक शहीद हवलदार स्व. श्री बेताल सिंह के स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया।

मखलोगी प्रखण्ड के गांवों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आजादी के पर्व पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, यहां देखें विस्तृत रिपोर्टशहीद स्व. बेतालसिंह नेगी ने आपरेशन ब्लू स्टार 1984 स्वर्ण मन्दिर में अपने प्राणों की आहुति दी थी। जिन्हें मरणोपरान्त शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर वीरसिंह, विरेन्द्र सिंह, कुशाल सिंह, प्रेमिंसंह, बलवन्त सिंह, मुसद्दी सिंह, सुन्दर सिंह, त्रिलोक सिंह, छंछरी देवी, अमलदेई, बबली देवी, बैसाखी देवी1, बैसाखीदेवी, मुस्सी देवी, झुमलादेवी, दर्मियानसिंह, शीला देवी, र्पावती देवी, क्वांरा देवी, पूर्णा देवी, विशनदेई, सुरजादेवी, गीतादेवी, विमला देवी, ठुमादेवी, कीड़िदेवी, अमनसिंह, विपिनसिंह आदि मौजदू रहे।

ग्राम फैगुल में शिलाफलक पर पुष्पांजलि के साथ आजादी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

फैगुल: प्रखण्ड के ग्राम फैगुल में स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधान ग्राम पंचायत भगवान सिंह धनोला की अध्यक्षता में शिलाफलक पर आजादी के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की गई। ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता तोपवाल रांगड़ की मौजूदगी में शहीदों की विधवाओं श्रीमती ठुमादेवी एवं दर्शनीदेवी तथा पूर्व सैनिक हुकमसिंह धनोला, विशाल सिंह, सोबनसिंह, शम्भूसिंह, विजेन्द्रसिंह, वीरेन्द्रसिंह, वीर विक्रमसिंह को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मोरसिंह धनोला, चतरसिंह धनोला, शूरवीरसिंह धनोला, रविन्द्र उनियाल, अर्जुनसिंह धनोला, मकान सिंह धनोला, दर्मियानसिंह धनोला, कुन्दनसिंह धनोला, ओमकारसिंह, विनोद बडोनी, रामानन्द बडोनी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

स.शि.वि.मं. नकोट में भैया बहनों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नकोट में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में व्यवस्थापक पुरुषोत्तम दत्त उनियाल, पूर्व व्यवस्थापक मोर सिंह धनोला, कोषाध्यक्ष आयशा चमोली ने दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन कर कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के सभी भैया बहनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

स.शि.वि.मं. नकोट में भैया बहनों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिविद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र उनियाल, आचार्य दीपेंद्र गरियाल, अर्जुन सिंह धनोला, आचार्या श्रीमती ममता, कु० प्रीतिका, कु० प्रियंका, कु मोनिका के द्वारा सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here