नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत पाबौ महाविद्यालय में होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

99
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में जल शक्ति एवं संस्कृति मंत्रालय के तत्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दिनांक 30 मार्च 2022 को होना प्रस्तावित है।

सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत, पौड़ी

इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां जैसे स्वच्छता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, गंगा आरती तथा नयार नदी के तट पर सफाई अभियान का आयोजन होना प्रस्तावित है। इसके लिए महाविद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी डॉ.मुकेश शाह द्वारा सभी प्राध्यापकों के साथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं विभिन्न गतिविधियों के आयोजकों से प्रगति आख्या ली गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के.उभान द्वारा छात्र छात्राओं को नमामि गंगे स्लोगन लिखित टी-शर्ट एवं टोपी भी वितरित की गई।

बैठक में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया और अपने अपने विचार एवं सुझाव साझा किए।