उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने लम्बित मांगों के निस्तारण को लेकर किया कार्य बहिष्कार, एक नवम्बर से कलमबन्द हड़ताल का ऐलान

121
उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने लम्बित मांगों के निस्तारण को लेकर किया कार्य बहिष्कार, एक नवम्बर से कलमबन्द हड़ताल का ऐलान
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने आज अपनी लम्बित मांगों के निस्तारण को लेकर कार्य बहिष्कार किया और जिला मुख्धयालय में धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने लम्बित मांगों के निस्तारण को लेकर किया कार्य बहिष्कार, एक नवम्बर से कलमबन्द हड़ताल का ऐलान

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में संघ ने कहा है कि उनके द्वारा लम्बे समय से अपनी मांगों के निस्तारण हेतु शासन से अनुरोध किया जाता रहा है। लेकिन शासन और परिषद द्वारा अपनाये जा रहे उपेक्षित रवैये से क्षुब्ध होकर संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति को मजबूर होना पड़ा। जिसके तहत आज राजस्व रजिस्ट्रार कानूनगो को सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार को विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी 9सूत्रीय मांगों का अतिशीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो उन्हें एक नवम्बर से कलमबन्द हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ेगा।

उत्तराखण्ड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने लम्बित मांगों के निस्तारण को लेकर किया कार्य बहिष्कार, एक नवम्बर से कलमबन्द हड़ताल का ऐलान

जिला मुख्यालय में धरना देने वालों में गंगा प्रसाद पेटवाल, राजेंद्र सिंह गुनसोला, महेश शाह, उपेंद्र दत्त पांडे, सुरेश मोहन डोगरा, बालम सिंह रावत, धर्मवीर प्रकाश, मनोहर सिंह नेगी, सोहन सिंह नेगी आदि शामिल थे।