उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा ‘विश्व दार्शनिक दिवस’ पर उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए ‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ विषय पर एक-दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत, पौड़ी
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. एस. नेगी द्वारा की गई। उन्होंने उत्तराखंड विश्व विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय लोगों से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में रूसा के सलाहकार और गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एम.एस.एम. रावत ने रूसा से जुड़े हुए कार्यों का विवरण देते हुए उच्च शिक्षा की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र समन्वयक अंग्रेज़ी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राकेश जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव स्थित केंद्र से जुड़ने का आह्वान करते हुए छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में रूसा के सलाहकार प्रो. के.डी. पुरोहित, राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव के प्राचार्य प्रो. के.सी. दुदपुड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, और राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव के समाजशास्त्र के प्राध्यापक आदित्य शर्मा, संस्कृत के प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार, राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक इंद्रपाल सिंह रावत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के शिक्षाविद्, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महाविद्यालय, मजरा महादेव के मेधावी छात्रों बी.ए. प्रथम वर्ष की कुमारी पूनम, बी.ए. द्वितीय वर्ष की कुमारी हेमा, बी.ए. द्वितीय वर्ष के भरत सिंह, बी.ए. द्वितीय वर्ष की कुमारी सरिता, बी. ए. तृतीय वर्ष की कुमारी दीपा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल और पौड़ी केंद्र के सत्येंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया।