आज शाम 4 बजे घोषित होगा उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम, यहाँ देखें परीक्षाफल

88
उत्तराखण्ड विद्यालयी  शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2021 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।
UK Board
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट 06 जून 2022 (सोमवार) को घोषित किया जाएगा। परिणाम उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में घोषित किए जाएंगे। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि 06 जून को अपराह्न 04 बजे परिणाम जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in व www.uaresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे।

इस वर्ष संपादित बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत हाईस्कूल में कुल 129778 एवं इंटरमीडिएट में कुल 113164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के उपरांत दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 09 मई 2022 के मध्य उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।