play icon Listen to this article

जगतेश्वर इंटर कालेज पौड़ी में उत्कर्ष योगा का समापन

Pauri News: विक्रमसिंह रावतः राजकीय इण्टर कालेज जगतेश्वर में श्रीश्री रविशंकरजी की वैश्विक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 8 से 13 वर्ष तक के 50 बच्चों के लिए तीन दिवसीय आर्ट एक्सेल (उत्कर्ष योगा) का समापन किया गया।

जिसमें प्रशिक्षक प्रमिला रावत, सुदर्शन बिष्ट व सुनील पंत द्वारा बच्चों में मानवीय मूल्यों, स्वास्थ्य, एकाग्रता, आत्म विश्वास व प्रतिबद्धता के संवर्धन हेतु विभिन्न तकनीक जैसे खेल, नैतिक कहानियाँ, आसन, प्राणायाम, ध्यान और विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया सिखाये गये। साथ ही धुम्रपान, तम्बाकू, मदिरापान, ड्रग्स जैसे हानिकारक पदार्थो के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक पारिवारिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया व कैसे इनसे बचा जाय इसके लिए प्रेरित किया गया।

शिविर में स्वयं सेवक की भूमिका में विद्यालय की सीनियर छात्रा अनुराधा व रंजना और छात्र पीयूष, सुमित, आशुतोष व नीरज द्वारा सहयोग दिया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयं सेवक हेमलता, बीना, ऋतु, बबिता, अर्चना, भागेश्वरी, दुर्गेश आदि शिविर में शामिल थे।

शिविर में विद्यालय के समस्त अध्यापकों विशेषकर श्री हर्षवर्धन भट्ट, श्री रजनीश सेमवाल, श्रीमती मालती का सराहनीय योगदान रहा।शिविर के पश्चात सभी छात्रों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। शिविर का आयोजन पौड़ी के व्यवसायी श्री मदन अग्रवाल जी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र नेगी ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का आभार व्यक्त करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की और समय समय पर समाज के लिए ऐसे अत्यंत लाभकारी शिविरों का आयोजन करने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here